विधान सभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में व्यवस्था पर भी उठे सवाल
पटना/ शुक्रवार को बिहार विधान सभा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में हुई। वाचनालय सभागार में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में स्पीकर श्री यादव ने सीपीए सम्मेलन के सिलसिले में आस्ट्रेलिया, इटली, फ्रांस और इंग्लैंड की यात्रा से जुड़े अपने संस्मरण साझा किये। उन्होंने कहा कि हर देश की अपनी संसदीय और राजनीतिक व्यवस्था है। इसका विकास क्रम भी उन लोगों के इतिहास के साथ जुड़ा हुआ है।
स्पीकर श्री यादव ने प्रेस सलाहकार समिति की बैठक के लिए निर्धारित मुद्दों पर चर्चा के दौरान मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हंगामा की जगह विकास के मुद्दों और तथ्यों को अखबारों और चैनलों पर जगह मिलने लगेगी तो सदन में नकारात्मक गतिविधियां स्वत: नियंत्रित होने लगेंगी। उन्होंने प्रेस सलाहकार समिति की उपसमिति की रिपोर्ट के संबंध में कहा कि यह रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हो गयी है। इसके अध्ययन के बाद इसकी सिफारिशों पर बजट सत्र से पहले विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट सत्र से पहले पत्रकारों के नये पास निर्गत कर दिये जाएंगे।
बैठक के दौरान संजय वर्मा, रवि अटल, इंद्रभूषण आदि ने संसाधन, सुविधा और व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। स्पीकर ने कहा कि इन मुद्दों पर पत्रकारों की आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी।
वीरेंद्र यादव के फेसबुक वाल से साभार